Bihar Board Class 8 Hindi दीदी की डायरी (Didi Ki Diary Class 8th Hindi Solutions) Text Book Questions and Answers
13. दीदी की डायरी
(पाठ्यपुस्तक विकास समिति)
अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर
पाठ से :
प्रश्न 1. संजू कैसी लड़की थी ? उसे किस चीज का शौक था ?
उत्तर – गुलाब के फूल – सी नन्हीं संजू कक्षा आठ में पढ़ती है जो स्वभाव से हँसमुख पढ़ने में सयानी तथा कहानी, कविता, कॉमिक्स आदि पढ़ने की शौकीन है। उसे चटपटी पुस्तक पढ़ने का शौक तथा चुटकुले सुनाने एवं हँसने–हँसाने का भी शौक है।
प्रश्न 2. संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा किससे मिली ?
उत्तर – संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा गाँधी साहित्य में संकलित बापू के ‘सत्य के प्रयोग’ से मिली । बापू ने इन प्रयोगों को अपनी डायरी में लिखा था। माता-पिता एवं दीदी ने भी डायरी लिखने के लिए उसे उत्साहित किया ।
प्रश्न 3. ‘सत्य के प्रयोग’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
उत्तर – ‘सत्य के प्रयोग’ पुस्तक के रचयिता महात्मा गाँधी हैं ।
पाठ से आगे :
प्रश्न 1. “व्यक्ति को प्रत्येक दिन डायरी लिखनी चाहिए।” इस कथन से आप सहमत या असहमत हैं । तर्क दीजिए ।
उत्तर – “व्यक्ति को प्रतिदिन डायरी लिखनी चाहिए।” इस कथन से मैं पूर्ण सहमत हूँ, क्योंकि नित्य लिखने से लेखन – कला में परिपक्वता आती है। साथ ही, व्यक्ति को संयमी बनाती है। डायरी में नित्य की घटनाएँ, अनुभव तथा किए कार्य से उसे पता चलता है कि उसने किस दिन अच्छा या बुरा काम किया। इससे उसे अपने आपके संबंध में पता चलता है कि वह कितना नियमित, मितव्ययी या अपव्ययी, उपकार – अपकार, कुकर्म- सुकर्म का बोध होने से चरित्र में निखार आ जाता है तथा दूसरों को डायरी–लेखन का साधन बनकर साहित्य सागर कोश बढ़ाने में सहयोग करता है । अतः डायरी किसी व्यक्ति के जीवन का दर्पण होता है, जो उसके गुण-दोष को जीवन पर्यंत परिलक्षित करती है ।
प्रश्न 2. आज आपके विद्यालय में सांस्कृतिक समारोह आयोजित होने वाला है । आपको इस समारोह में भाग लेना है। घर से आप जैसे ही विद्यालय के लिए निकले, वैसे ही बिल्ली ने रास्ता काट दिया। अब आप क्या करेंगे और क्यों ?
उत्तर – कुछ सामाजिक मान्यताएँ ढोंग आधारित हैं जो व्यक्ति को भ्रम में डाल देती हैं। जबकि सत्य तो यह है कि व्यक्ति अपने कर्म का फल भोगता है । यदि व्यक्ति अपने कर्म के प्रति निष्ठावान है तो बिल्ली द्वारा रास्ते काटने से उस पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता । जैसे– दीदी के स्कूल जाने के समय रिक्शावाले ने छींक दी। यदि वह भ्रमवश नहीं जाती तो उसे न तो पुरस्कार प्राप्त होता और न ही उसकी तारीफ होती। छींक के बावजूद हिम्मत जुटाकर स्कूल गई और अपने प्रशंसनीय कार्य के लिए खूब शाबाशी लूटी। इसलिए हमें ऐसे भ्रम जाल में विश्वास न कर सतत् अपना कर्तव्य करने का प्रयास रखना चाहिए ।
प्रश्न 3. आप एक सप्ताह की डायरी लिखिए। डायरी लिखने में आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं- किनसे मिले, वे कैसे थे, किन- कि बातों पर चर्चा हुई, घटना या दुर्घटना, अपना अनुभव आदि ।
संकेत : छात्र स्वयं लिखें।
प्रश्न 4. डायरी को रोजनामचा भी कहते हैं। रोज़नामचा का तात्पर्य है रोज़ किये जाने वाले क्रियाकलाप । आप अपने दो दिनों की डायरी (रोज़नामचा) लिखिए ।
उत्तर – 15 अप्रैल 2012, रविवार होने के कारण मंदिर में काफी भीड़ थी । प्रसाद चढ़ाने के क्रम में वह बेहोश हो गया । श्रद्धालुओं ने उसे डाक्टर के यहाँ पहुँचाया। डाक्टर ने दवा दी। उसके बाद उसे होश आया ।
22 अप्रैल 2012, मंगल का दिन बारह बजे । हनुमान नगर से पटना स्टेशन जाने वाली बस से एक मोटर साइकिल सवार धक्का खाकर गिरा और उसकी मौत हो गयी ।
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply