Bihar Board Class 9 Hindi टॉल्सटाय के घर में (Tolstoy Ke Ghar Me Class 9th Hindi Solutions)Text Book Questions and Answers
7. टॉल्सटाय के घर में
पाठ का सारांश
प्रस्तुत पाठ ‘टॉल्सटाय के घर में’ लेखक यात्राओं के रिपार्ताज हैं। लेखक ने पेरिस के अतिरिक्त जिन देशों की यात्राएँ की। साथ ही, लेखक ने इसमें टॉल्सटाय के जीवन की अविस्मरणीय यादों की झाँकी प्रस्तुत की है। लेखक के लिए टॉल्सटाय के घर की यात्रा तीर्थयात्रा की तरह है।
लेखक मास्को शहर की विशेषता बताते हुए कहता है कि वहाँ धूप के दिन अधिक देर तक नहीं टिकते, इसलिए वहाँ के लोग बड़े चाव से धूप का आनंद लेते हैं। लेखक नाश्ता करके अपने एक रूसी मित्र यूरा के साथ यासनाया पोलयाना के लिए रवाना होता है। टॉल्सटाय ने यहीं साहित्य की अमर कृतियाँ लिखी थीं। यहीं ‘युद्ध और शांति’ के सजीव चित्र रचे गए थे। लेखक इस स्थान को देखने के लिए काफी उद्वेलितथा। कार 70 मील की रफ्तार से भागी जा रही थी। सड़क के दोनों ओर हरे तथा गहरेपीले रंग के खेत सूरज की रोशनी में चमक रहे थे। लेखक मन-ही-मन यासनाया पोलयाना के बारे में सोच रहा था तथा नताशा, लेविन, आंद्रे, हाली आदि के धुंधले चित्र उनकी आँखों के सामने घूमे जा रहे थे। प्यानो, वायलिन, मैंडोलिन के स्वर लेखक के हृदय को झंकृत कर रहे थे। तीन घंटे के बाद वे यासनाया पोलयाना के बड़े फाटक पर पहुँच जाते हैं। – यह गाँव लगभग डेढ़ सौ घरों का है और इसी के सिरे पर टॉल्सटाय का घर है। उनके घरों के चारों ओर बाग-बगीचे हैं तथा पास ही एक तालाब है, जिसके किनारे टॉल्सटाय घंटों बैठा करते थे। टॉल्सटाय के घर को सरकार ने म्यूजियम बना दिया है जिसमें उनका सब सामान सजा हुआ है। म्यूजियम देखने हजार की संख्या में स्त्री-पुरुष तथा बच्चे आए हुए थे। लेखक के वहाँ पहुँचने पर म्यूजियम के डायरेक्टर उनके साथ उस आदमी को भेजा, जो टॉल्सटाय का सेक्रेटरी रह चुका था। वहाँ एक पेड़ है जिसकी छाया में बैठकर टॉल्सटाय किसानों को पढ़ाया करते थे। वहीं एक झोपड़ी थी, जिसमें उनके मित्र रेपिन नामक महान चित्रकार रहते थे। उन्होंने टॉल्सटाय के भी अनेक चित्र बनाए थे।
Tolstoy Ke Ghar Me Class 9th Hindi Solutions
टाल्सटाय जब ढाई वर्ष के थे तभी उनकी माँ की मौत हो गई, लेकिन वह न तो माँ को भूल सकेऔर न ही माँ द्वारा लगाए बागों को उन्होंने उन बागों की कभी अनदेखी नहीं की। उस बाग में अनेक पतली-पतली पगडंडियाँ थीं तथा टॉल्सटाय का अनेक स्मृतियाँ बिखरी हुई थीं। कहीं कोई बेंच थी, जिस पर वह सुबह में बैठा करते थे, एक पेड़ की शाखा पर एक घंटा लगा था जिसे बजाकर परिवार के लोगों को भोजन करने की सूचना दी जाती थी। बाहर की परिक्रमा के बाद जब लेखक ने उनके अंदर पैर रखा, उनके शरीर में सनसनी पैदा हो गई। मस्तिष्क में हलचल पैदा हो गया। शीशे का आलमारियों में उनके कोट, पतलून, ओवर कोट, ड्रेसिंग गाऊन, मोजे, जूते, कमीजें आदि टँगे थे। दीवालों पर उनके तथा उनके परिवार के चित्र लगे हुए थे। उनके पढ़नेलिखने के कमरे के कोने में छोटी-सी मेज तथा बिना सिरहाने की एक तिपाई रखी हुई थी। इसी कमरे में बैठकर ‘आना करीनिना’ तथा ‘युद्ध और शांति’ की रचना की थी। इनके पुस्तकालय में 23,000 किताबें थीं तथा विभिन्न जगहों से आए 20,000 के लगभग पत्र थे। वे अपने कमरे में खिड़की के पास सोते थे, ताकि प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंदलिया जा सके। पत्नी से खटपट रहने के कारण दोनों अलग-अलग कमरे में सोते थे।खाने का कमरा दूसरी मंजिल पर था। कमरे के बीच में एक बड़ी मेज थी, जिसके चारो ओर बारह कुर्सियाँ रखी हुई थीं। चारों ओर आराम कुर्सियाँ थीं जिन पर खाने के बाद लोग आराम करते थे तथा संगीत का आनंद लेते थे। टॉल्सटाय स्वयं भी संगीत के शौकीन थे। नीचे की मंजिल में अतिथियों के लिए कमरे थे। इसमें एक डॉक्टर रहता था। टॉल्सटाय ने जब अन्तिम बार घर छोड़ा तो केवल डॉक्टर ही उनके साथ गया था। उन्होंने इस कमरे का वर्णन ‘आना करीनिना’ में लेविन की चर्चा के क्रम में किया था। इस प्रकार म्यूजियम देखकर लेखक को ऐसा अनुभव हुआ कि उनके जीवन की जैसी झाँकी उन्हें दिखाई दी, वह कभी धुंधली नहीं हो सकती है। इस मकान में केवल टॉल्सटाय के जीवन का इतिहास का ही पता नहीं चलता था, बल्कि उन सारी- आत्माओं की आवाज सुनाई पड़ती थी, जिन्हें टॉल्सटाय ने जन्म दिया था।
उस मकान से बाहर निकलने पर तेज धूप के कारण लेखक की आँखें चौंधिया-सी गई। कुछ देर के बाद लेखक अपने मित्रों के साथ टॉल्सटाय की समाधि देखने चल पड़े।
अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर
पाठ के साथ :
प्रश्न 1. टॉल्सटाय ने अपनी अमर कृतियों की रचना कहाँ की थी ?
उत्तर — टॉल्सटाय ने अपनी अमर कृतियों की रचना अपने घर यासनाया पोलयाना में की थी ।
Tolstoy Ke Ghar Me Class 9th Hindi Solutions
प्रश्न 2. यासनाया पोलयाना के लिए जाते हुए लेखक के मन में कैसा भय समा रहा था और क्यों ?
उत्तर – लेखक के मन में इस बात का भयं समा रहा था कि किस प्रकार वह सब देखने में समर्थ होगा तथा किस प्रकार उस वातावरण में अपने आपको समन्वित कर सकेगा। क्योंकि वह स्थान कोई सामान्य स्थान नहीं था, बल्कि विश्वसाहित्य की अमर कृतियाँ वहीं लिखी गई थीं तथा आना के चरित्र का वर्णन भी किया गया था । अर्थात् लेखक जहाँ जा रहा था वह स्थान प्रसिद्ध उपन्यासकार टॉल्सटाय की कर्मभूमि था ।
प्रश्न 3. यूरा कौन था ? लेखक की यात्रा के दरम्यान उसकी भूमिका पर प्रकाश डालें ।
उत्तर— यूरा लेखक का एक रूसी मित्र था, जो लेखक को वहाँ के विषय में जानकारी देता था तथा लेखक के लिए रूसी भाषा का अनुवाद करता था, ताकि लेखक को वस्तुस्थिति की सही जानकारी मिल सके। इस प्रकार हम देखते हैं कि यूरा एक गाइड की भूमिका निभा रहा था ।
प्रश्न 4. टॉल्सटाय के परिवार में चित्रकारी का शौक किन्हें था ?
उत्तर—टॉल्सटाय के परिवार में उनकी पत्नी तथा पुत्री को चित्रकारी का शौक था । उनके बनाए चित्र भी वहाँ मौजूद थे ।
प्रश्न 5. रामकुमार के अनुसार टॉल्सटाय के मकान का सबसे महत्त्वपूर्ण भांग कौन था ? उसका एक संक्षिप्त परिचय दीजिए ।
उत्तर – राजकुमार के अनुसार टॉल्सटाय के मकान का सबसे महत्त्वपूर्ण वह कोना था, जहाँ बैठकर टॉल्सटाय पढ़ते-लिखते थे। कमरे के उस कोने में छोटी-सी मेज तथा बिना सिरहाने की एक तिपांई थी। मेज पर एक कलम और दबात रखी हुई थी। इस तिपाई पर उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय बिताया था। वहीं बैठकर उन्होंने ‘आना करीनिना’ एवं प्रसिद्ध उपन्यास ‘युद्ध और शांति’ की रचना की थी । शेल्फों पर किताबें सजी हुई थीं ।
प्रश्न 6. टॉल्सटाय रूसी के अलावा कौन-कौन-सी भाषाएँ पढ़ लेते थे ?
उत्तर—टॉल्सटाय रूसी के अलावा जर्मन, फ्रांसीसी तथा अंग्रेजी पढ़ लेते थे ।
प्रश्न 7. टॉल्सटाय ने अंतिम बार जब घर छोड़ा था तब उनके साथ कौन गया था ?
उत्तर – टॉल्सटाय ने अंतिम बार जब घर छोड़ा था तब उनके साथ नीचे की मंजिल में रहने वाला डॉक्टर गया था ।
प्रश्न 8. टॉल्सटाय ने अपने निजी कमरे का चित्रण किस उपन्यास के किस पात्र के कमरे के रूप में किया है?
उत्तर- टॉल्सटाय ने अपने निजी कमरे का चित्रण ‘आना करीनिना’ उपन्यास के पात्र लेविन के कमरे के रूप में किया है, क्योंकि उन्होंने लेविन के चरित्र में बहुत कुछ अपनी बातें कही हैं ।
प्रश्न 9. टॉल्सटाय ने अपनी समाधि के विषय में क्या कहा था ?
उत्तर—टॉल्सटाय ने अपनी मृत्यु से पूर्व अपनी समाधि के विषय में कहा था कि जैसी निर्धन से निर्धन व्यक्ति की समाधि होती है, वैसी ही उनकी भी समाधि बने । साथ ही, उनकी मृत्यु पर किसी भी व्यक्ति का भाषण न हो और समाधि के आसपास लोगों को. मौन रहना चाहिए ।
Tolstoy Ke Ghar Me Class 9th Hindi Solutions
प्रश्न 10. टाल्सटाय के गाँव का एक संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत करें ।
उत्तर — यासनाया पोलयाना सौ-डेढ़ सौ घरों का एक छोटा-सा गाँव है, जिसके सिरे पर टॉल्सटाय का घर है । गाँव के चारों ओर दूर-दूर तक फैले हुए बाग-बगीचे हैं। पास ही एक तालाब है, जिसके किनारे टॉल्सटाय घंटों बैठा करते थे। अब उस मकान को सरकार ने म्यूजियम बना दिया है जिसमें टॉल्सटाय का सब सामान सलीके से सजा हुआ है ।
प्रश्न 11. लेखक ने इस यात्रा को तीर्थयात्रा क्यों कहा है?
उत्तर—लेखक ने इस यात्रा को तीर्थयात्रा इसलिए कहा है, क्योंकि ऐसी यात्रा उत्साह बढ़ता है तथा सही मानव बनने की प्रेरणा मिलती है। टॉल्सटाय मानव नहीं महामानव थे। उन्होंने मानवता के उद्धार के लिए अपने आपको समर्पित कर दिया था, इनके जीवन का मूलमंत्र सादा जीवन उच्च विचार था। वे जीवन पर्यन्त मानवता की रक्षा के लिए प्रयत्नशील रहे। इसीलिए लेखक ने इस यात्रा को तीर्थ यात्रा कहा है, क्योंकि टालस्टाय के जीवन से मानवता का बोध होता है ।
नोट : पाठ के आस-पास के प्रश्नों के उत्तर छात्र स्वयं तैयार करें।
भाषा की बात (व्याकरण संबंधी प्रश्न एवं उत्तर)
प्रश्न 1. निम्नलिखित संज्ञाओं के प्रकार बताइए ।
आकाश, धूप, सड़क, मास्को, उल्लास, आना करीनिना, यासनाया पोलयना, सूरज, गाँव ।
उत्तर :
जाति वाचक व्यक्ति वाचक भाव वाचक
आकाश मास्को उल्लास
धूप आना करीनिना
सड़क यासनाया पोलयाना
गाँव सूरज
Tolstoy Ke Ghar Me Class 9th Hindi Solutions
प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों के भेद ( उद्गम की दृष्टि से) बताइए :
सुबह, नाश्ता, रूसी, मित्र, मील, घर, निकल, झोपड़ी, स्मृति, पुरुष, स्त्री, माँ, रक्षा, आत्मा, चारपाई, कुआँ, खटपट ।
उत्तर :
तत्सम तद्भव देशज विदेशज
मित्र सुबह चारपाई मील
स्मृति नाश्ता खटपट निकल
पुरुष घर
स्त्री झोपड़ी
रक्षा माँ
आत्मा कुआँ
प्रश्न 3. निम्नलिखित विशेषणों के प्रकार बताइए
चमचमाती, इस, सजीव, सौ-डेढ़-सौ, धुंधली, कितना, स्वर्गीय, आजीवन ।
उत्तर :
गुणवाचक परिमाणवाचक संख्यावाचक सार्वनामिक
चमचमाती कितना सौ-डेढ़ सौ इस
सजीव
धुँधली
स्वर्गीय
आजीवन
प्रश्न 4. निम्नलिखित शब्दों का संधि-विच्छेद करें और संधि निर्देश करें ।
उल्लास, वातावरण, पुस्तकालयं
उत्तर—उल्लास = उत् + लास = व्यंजन संधि
वातावरण = वात + आवरण = स्वर संधि (दीर्घ)
पुस्तकालय = पुस्तक + आलय = स्वर संधि (दीर्घ)
प्रश्न 5. निम्नलिखित शब्दों का सविग्रह समास बताइए ।
आजीवन, रहस्यमय, तिपाई, चारपाइ, सजीव, शोरगुल, विशालकाय
उत्तर : आजीवन = जीवन भर = अव्ययी भाव
रहस्यमय = रहस्य से मय = पंचमी तत्पुरुष
तिपाई = तीन पायों का समाहार = द्विगु
चारपाई = चार पायों का समाहार = द्विगु
संजीव = जिसमें जीवन हो = सप्तमी तत्पुरुष
शोरगुल = शोर और गुल = द्वन्द्व
विशालकाय = विशाल शरीर वाला = कर्मधारय
प्रश्न 6. अर्थ की दृष्टि से निम्नलिखित वाक्यों की प्रकृति बताएँ ।
(क) लोगों में एक प्रकार का उल्लास था ।
(ख) कैसे वह सब मैं अपनी आँखों से देख पाऊँगा ।
(ग) इससे आगे लोगों को चुप रहना चाहिए ।
(घ) कहने को कुछ बाकी नहीं बचा था।
(ङ) इस प्रकार की तीर्थयात्रा से कितना उत्साह मिलता है ?
उत्तर—(क) विधानवाचक, (ख) प्रश्नवाचकं, (ग) आज्ञावाचक, (घ) संकेतवाचक, (ङ) प्रश्नवाचक |
प्रश्न 7. रचना की दृष्टि से निम्नलिखित वाक्यों के प्रकार बताइए ।
(क) पास ही एक तालाब है जिसके किनारे टॉल्सटाय घंटों जाकर बैठे रहते थे
(ख) यह उनके पढ़ने-लिखने का कमरा था ।
(ग) बाहर तेज धूप निकली हुई थी और कुछ क्षणों के लिए मेरी आँखें चौधिया-सी गईं।
(घ) जब मकान से बाहर निकले तो हम तीनों ही चुप थे मानो दो घंटों तक कोई स्वप्न देख रहे थे ।
(ङ) उनकी पत्नी के सोने का कमरा अलग था क्योंकि अंतिम वर्षों में आपस खटपट रहने के कारण उनके सोने के कमरे अलग-अलग थे।
उत्तर— संयुक्त वाक्य, (ख) सरल वाक्य, (ग) संयुक्त वाक्य, (घ) मिश्र वाक्य, (ङ) मिश्र वाक्य ।
Tolstoy Ke Ghar Me Class 9th Hindi Solutions
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply