इंडियन क्रिकेट टीम के सदस्य और गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या हरफनमौला खिलाड़ी हैं. जो अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी फेमस है. आज हम आपको उनके पेंटहाउस का टूर करवा रहे हैं.
Image Source: Google
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा का आलीशान पेंटहाउस वडोदरा के वासणा रोड की एक सोसाइटी में चौथी मंजिल पर है.
Image Source: Google
हार्दिक का खूबसूरत पेंटहाउस 6 हजार स्कवायर फीट में फैला हुआ है. जिसे दिल्ली के एक आर्किटेक्ट ने डिजाइन किया है.
Image Source: Google
हार्दिक के घर के ज्यादातर एरिया में आपको ग्रे, लाइट ब्लू और व्हाइट कलर ही देखने को मिलेंगे. घर की किचन भी इन्हीं रंगो से डिजाइन की गई है.
Image Source: Google
हार्दिक के घर का लिविंग एरिया, जहां पर मल्टीकलर के कवर से बने सोफे लगे हैं. साथ पर्दे पर इस सोफों के साथ मैचिंग कर लगाए गए हैं.
Image Source: Google
घर का डायनिंग एरिया बहुत ही शानदार है. जिसे यूनिक लुक देने के लिए टेबल के साथ येलो चेयर्स लगाई गई हैं. साथ ही छत पर एक झूमर भी लगा हुआ है.
Image Source: Google
हार्दिक फिटनेस फ्रीक हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने घर में एक बड़ा सी जिम भी बनया हुआ है.
Image Source: Google
हार्दिक का बेडरूम, जो किसी फाइव स्टार होटल के कमरे से कम नहीं है. यहा दीवार पर हार्दिक की दोस्तों के साथ एक बड़ी तस्वीर लगी है.
Image Source: Google
इसके अलावा हार्दिक ने घर में एक पर्सनल होम थिएटर भी बनवा रखा है. जिसकी तस्वीरें कई बार नताश सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.