1. भारतीय संविधान’ का निर्माता किसे कहा जाता है ?
(A) मैक्स मूलर को
(B) महात्मा गाँधी को
(C) भीमराव अंबेदकर को
(D) बिरजू महाराज को
2. ‘ड्योढ़ी पर आलाप’ शीर्षक काव्य-संग्रह किसकी रचना है ?
(A) अनामिका
(B) वीरेन डंगवाल
(C) जीवानंद दास
(D) यतींद्र मिश्र
3. कवि रसखान किस राजवंश में उत्पन्न हुए थे ?
(A) मुगल राजवंश में
(B) पठान राजवंश में
(C) क्षत्रिय राजवंश में
(D) लोदी राजवंश में
4. “तुरई के फूल की तरह खिल-खिलाकर हँसते लोग सहसा मुरझा गये” –यह पंक्ति किस कहानी की है ?
(A) धरती कब तक घूमेगी
(B) नगर
(C) माँ
(D) ढहते विश्वास
5. श्रीनिवास जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) मयूरभंज, उड़ीसा
(B) कोलार, कर्नाटक
(C) अमृतवेल, गुजरात
(D) अजेरी, राजस्थान
6. पागलों के अस्पताल में उपद्रवी मरीजों को कैसे रखा जाता था ?
(A) बाँधकर
(B) स्वतंत्र
(C) कमरे में बंदकर
(D) ऊँचे स्थान पर
7. ‘उदय’ शब्द का विशेषण है :
(A) उदयी
(B) उदया
(C) उदिया
(D) उदित
8. ‘लोकप्रिय व्यक्ति का सम्मान सभी करते हैं’ किस वाक्य का उदाहरण है ?
(A) संयुक्त वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) विस्मयवाचक वाक्य
(D) सरल वाक्य
9. ‘आटा’ शब्द है :
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुंलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
10. ‘पिंजड़ा’ शब्द है :
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
11. ‘बढ़ते विश्वास’ किस भाषा से अनुदित है ?
(A) कन्नड़
(B) तमिल
(C) उड़िया
(D) गुजराती
12. अमराई का कुआँ कहाँ है ?
(A) शहर में
(B) बाजार में
(C) रास्ते में
(D) रंगप्पा के खेत में
13. ‘सातकोड़ी होता’ कथाकार हैं :
(A) पंजाबी के
(B) गुजराती के
(C) उड़िया के
(D) हिन्दी के
14. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधी जी का क्या अभिप्राय है ?
(A) पुस्तक की शिक्षा
(B) यंत्रों की शिक्षा
(C) बुद्धि की शिक्षा
(D) हृदय की शिक्षा
15. आविन्यों में उन्नीस दिनों के प्रवास के दौरान लेखक ने कितने गद्य की रचना की ?
(A) 27
(B) 28
(C) 29
(D) 30
16. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किस भाषा से अनुदित कहानी है ?
(A) उड़िया
(B) गुजराती
(C) राजस्थानी
(D) कन्नड़
17. पाप्पाति को कौन–सा रोग था ?
(A) टिटनेस
(B) हैजा
(C) कैंसर
(D) मेनिनजाइटिस
18. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है ?
(A) इसी दुनिया में
(B) दुष्चक्र में सृष्टा
(C) पहल पुस्तिका
(D) कवि ने कहा
19. ‘आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भ्रातृत्व पर आधारित होगा’ किसने कहा ?
(A) मैक्समूलर
(B) भीमराव अम्बेदकर
(C) बिरजू महाराज
(D) अज्ञेय
20. डॉ० भीमराव अम्बेडकर बेरोजगारी का प्रमुख और अप्रत्यक्ष कारण किसे मानते है ?
(A) अशिक्षा को
(B) जनसंख्या को
(C) जाति प्रथा को
(D) उद्योग-धंधों की कमी को
21. अंबेदकर की दृष्टि से भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है?
(A) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह
(B) दूध और पानी के मिश्रण की तरह
(C) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह
(D) पानी और नमक के मिश्रण की तरह
22. ‘मदन’ किसका पुत्र था ?
(A) सेन साहब
(B) गिरधर
(C) शोफर
(D) सिंह साहब
23. विष के दाँत कैसी कहानी है?
(A) सामाजिक
(B) ऐतिहासिक
(C) धार्मिक
(D) मनोवैज्ञानिक
24. ‘प्रत्न मानव’ का अर्थ है–
(A) लघु मानव
(B) महामानव
(C) प्राचीन मानव
(D) निर्धन मानव
25. ‘दोहा-कोश’ किसकी रचना है ?
(A) सरहपाद की
(B) रसखान की
(C) जीवनानंद दास की
(D) गुरुनानक की
26. ‘बेतमा’ कहाँ है?
(A) इंदौर के पास
(B) इलाहाबाद के पास
(C) पुणे के पास
(D) पटना के पास
27. रिश्तेदार की पत्नी के कितने रुपए खो गए थे?
(A) ग्यारह रुपए
(B) पच्चास रुपए
(C) बीस रुपये
(D) सौ रुपये
28. शेक्सपीयर कौन थे?
(A) नाटककार
(B) कहानीकार
(C) उपन्यासकार
(D) निबन्धकार
29. बिरजू महाराज को ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ कब प्राप्त हुआ ?
(A) 1964 ई.
(B) 1968 ई.
(C) 1970 ई.
(D) 1972 ई.
30. ‘सुजान रसखान’ किनकी रचना है ?
(A) सुजान की
(B) रसखान की
(C) मियाजान की
(D) नसीर की
31. संतू मछली लेकर क्यों भागा ?
(A) बेचने के लिए
(B) खाने के लिए
(C) काटने के लिए
(D) कुएँ में डालने के लिए
32. सुलोचना क्या थी?
(A) अभिनेत्री
(B) मंत्री
(C) गायिका
(D) नर्तकी
33. टॉल्सटाय कौन थे?
(A) रूसी लेखक
(B) चीनी लेखक
(C) अंग्रेजी लेखक
(D) फ्रेंच लेखक
34. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) लुधियाना में
(B) राजस्थान में
(C) नानकाना साहब में
(D) गुजरात में
35. ‘रहिरास’ किसकी कृति है ?
(A) गुरु नानक की
(B) गुरु तेगबहादुर सिंह की
(C) गुरु गोविंद सिंह की
(D) गुरु अर्जुन देव की
36. किसने कहा था–’इन मुसलमान हरिजनन पै कोटि हिंदू वारिये’ ?
(A) ‘निराला’
(B) भारतेंदु हरीश्चंद्र
(C) रामविलास शर्मा
(D) रामचंद्र शुक्ल
37. ‘मनमानिक’ में कौन-सा अलंकार है?
(A) उपमा
(B) उत्प्रेक्षा
(C) रूपक
(D) श्लेष
38. ‘प्रेमधन’ किस युग के कवि थे?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) भारतेन्दु युग
(D) छायावादी युग
39. ‘प्रेमधन’ ने किस समाज की रचना की ?
(A) धनी समाज
(B) कलावंत समाज
(C) रसिक समाज
(D) भक्त समाज
40. ‘प्रेमघन’ का जन्म हुआ था–
(A) मिर्जापुर में
(B) लखनऊ में
(C) इलाहाबाद में
(D) बनारस में
41. भारतमाता के संबंध में क्या सही है?
(A) शैलवासिनी
(B) नगरवासिनी
(C) ग्रामवासिनी
(D) विंध्यवासिनी
42. भारतमाता कहाँ निवास करती है ?
(A) शहर
(B) पहाड़
(C) गाँव
(D) नदी
43. अज्ञेय के नाम से हिंदी साहित्य के इतिहास में कौन-सा वाद जुड़ा हुआ है?
(A) प्रगतिवाद
(B) छायावाद
(C) प्रयोगवाद
(D) हालावाद
44. कुँवर नारायण कैसे कवि है?
(A) रहस्यवादी
(B) छायावादी
(C) हालावादी
(D) संवेदनशील
45. वीरेन डंगवाल किस विचारधारा के कवि है?
(A) जनवाद
(B) रहस्यवादी
(C) रीतिवादी
(D) सूफी
46. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है ?
(A) कपट
(B) सुन्दरता
(C) मूर्खता
(D) निद्रा
47. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द एकवचन नहीं है?
(A) समाचार
(B) आग
(C) हवा
(D) वर्षा
48. वचन का क्या अर्थ होता है?
(A) कहना
(B) संख्या
(C) बताना
(D) ये सभी
49. जहाँ कर्त्ता स्वयं काम न करके दूसरों को करने की प्रेरणा देता है, वहाँ कौन सी क्रिया होगी?
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) रंजक क्रिया
50. ‘बच्चे-खेलते-खेलते थक गए’ यह वाक्य किस क्रिया का उदाहरण है?
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) समापिका क्रिया
(C) असमापिका क्रिया
(D) संयुक्त क्रिया
51. आराध्या बहुत तेज लड़की है। रेखांकित शब्द है–
(A) प्रविशेषण
(B) विशेषण
(C) संज्ञा
(D) सर्वनाम
52. ‘अंगार बरसता’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
(A) भयंकर क्रोध होना
(B) सूखा पड़ना
(C) मुसीबत आना
(D) कड़ी धूप होना
53. ‘दूसरे के बच्चे का पालन-पोषण करने वाली स्त्री’ को क्या कहा जाता है?
(A) दाई
(B) अन्योन्य
(C) धाय
(D) भामिनी
54. ‘वह घर से बाहर गया’ इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
(A) कर्त्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) अपादान
55. लम्बोदर शब्द किस समास का उदाहरण है?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) बहुब्रीहि
(D) कर्मधारय
56. दशमुख शब्द किस समास का उदाहरण है?
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) द्विगु
57. अनुवाद में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) अव
(B) अनु
(C) अन
(D) अ
58. ‘अर्थ’ का विपरीत क्या होगा ?
(A) सार्थ
(B) व्यर्थ
(C) अनर्थ
(D) अपदर्थ
59. विज्ञान में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) अन
(B) विज्ञ
(C) आन
(D) वि
60. इनमें पक्षी का पर्यायवाची शब्द कौन है?
(A) गरूड़
(B) कबूतर
(C) परिन्दा
(D) क्षिति
61. वाणी कब विष के समान हो जाती है ?
(A) राम-नाम के बिना
(B) तीर्थ-यात्रा के बिना
(C) ज्ञान के बिना
(D) इनमें से कोई नहीं
62. बिरजू महाराज ने दुमरियाँ किससे सीखी ?
(A) अम्मा से
(B) बाबू जी से
(C) चाचा से
(D) मामा से
63. किसे ‘प्रेम की पीर’ का कवि कहा जाता है ?
(A) मीरा
(B) महादेवी वर्मा
(C) घनानन्द
(D) सूरदास
64. बहादूर का बाप कहाँ मारा गया था ?
(A) युद्ध में
(B) डकैती में
(C) चोरी में
(D) चरवाही में
65. किसके हुँकारों से महलों की नींव उखड़ जाती है ?
(A) शासक
(B) राजा
(C) विदेशी
(D) जनता
66. ‘पत्थर पर लिखी हुई जली हुई छाया’ किसकी साखी हैं ?
(A) पशु
(B) ईश्वर
(C) मानव
(D) प्रकृति
67. पाठ्यपुस्तक में संकलित जीवनानन्द दास की कविता का हिन्दी में अनुवाद किसने किया है ?
(A) प्रयाग शुक्ल
(B) पंकज विष्ट
(C) वीरेन्द्र सक्सेना
(D) मणिका मोहिनी
68. दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ ?
(A) रश्मिरथी
(B) उर्वशी
(C) परशुराम की प्रतीक्षा
(D) नीलकुसुम
69. कौन-सी कृति रसखान की नहीं हैं ?
(A) प्रेम–फुलवारी
(B) प्रेम वाटिका
(C) अष्टधाम
(D) सुजान रसखान
70. कुँवर नारायण कवि है :
(A) ग्राम संवेदना के
(B) नगर संवेदना के
(C) ममत्व संवेदना के
(D) पितृत्व संवेदना के
71. कौन-सी कृति अज्ञेय की नहीं है ?
(A) बावरा अहेरी
(B) आँगन के पार द्वार
(C) एक बूँद सहसा उछली
(D) मिलनयामिनी
72. ‘पाप्पाति’ को उसकी माँ ईलाज के लिए कौन से शहर ले कर गई थी ?
(A) बंगलुरू
(B) हैदराबाद
(C) चेन्नई
(D) मदुरै
73. कवि के अंदेशों में कौन था ?
(A) एक जानी–दुश्मन
(B) एक नेता
(C) एक संन्यासी
(D) एक दोस्त
74. ‘भारतमाता’ शीर्षक प्रगीत पंत के किस काव्य संकलन से लिया गया है ?
(A) गुंजन
(B) ग्राम्या
(C) युगवाणी
(D) युगान्त
75. जीवनानन्द दास किस भाषा के कवि हैं ?
(A) हिन्दी
(B) उड़िया
(C) बाँग्ला
(D) मराठी
76. पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता किस भाव की है ?
(A) श्रृंगार
(B) वीर
(C) भक्ति
(D) अद्भुत
77. पंडित बिरजू महाराज का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) पटना
78. ‘ला शत्रूज’ क्या है ?
(A) इमारत
(B) पर्वत
(C) ईसाई मठ
(D) मेरा शत्रु
79. अज्ञेय का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) पंजाब
80. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) लुधियाना में
(B) राजस्थान में
(C) नानकाना साहब में
(D) गुजरात में
81. ‘रसखान’ किस काल के कवि हैं ?
(A) आदिकाल
(B) रीतिकाल
(C) आधुनिककाल
(D) भक्तिकाल
82. ‘स्वदेशी’ शीर्षक पाठ्यपुस्तक में संकलित कविता किस छन्द में हैं ?
(A) चौपाई
(B) दोहा
(C) सोरठा
(D) छप्पय
83. ‘सुजानसागर’ किसकी कृति है ?
(A) मतिराम
(B) घनानन्द
(C) देव
(D) केशवदास
84. दिनकर ने ‘जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में ‘दुधमुँही’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया हैं ?
(A) अपनी बेटी के लिए
(B) पड़ोस की बच्ची के लिए
(C) जनता के लिए
(D) समाज के किसी बालिका के लिए
85. ‘हमारी नींद’ शीर्षक कविता किस वाक्य-संग्रह से ली गई है ?
(A) दुष्चक्र में स्रष्टा
(B) इसी दुनिया में
(C) गलत पते की चिट्ठी
(D) मन विहंगम
86. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है ?
(A) अक्षरों की कहानी
(B) भारतीय लिपियों की कहानी
(C) अक्षर कक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
87. रसूलबाई थी :
(A) नर्तकी
(B) गायिका
(C) कवयित्री
(D) लेखिका
88. ‘सत्य के साथ मेरा प्रयोग’ किसकी रचना है ?
(A) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद की
(B) डॉ॰ सम्पूर्णानन्द की
(C) महर्षि अरविन्द की
(D) महात्मा गाँधी की
89. ‘मछली’ शीर्षक कहानी कहानीकार विनोद कुमार शुक्ल के किस कहानी-संग्रह से ली गई है ?
(A) पेड़ पर कमरा
(B) महाविद्यालय
(C) मानसरोवर
(D) कोठरी की बात
90. सेन साहब अपने पुत्र को क्या बनाना चाहते थे ?
(A) बिजनेसमैन या इंजीनियर
(B) वकील
(C) प्रोफेसर
(D) डॉक्टर
91. ‘नौबतखाना’ का अर्थ है
(A) खाना खाने का स्थान
(B) स्नान करने का स्थान
(C) प्रवेश द्वार के ऊपर मंगल ध्वनि बजाने का स्थान
(D) विचार-विमर्श करने का स्थान
92. ‘कोशिश’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) मजबूरी
(B) कुछ करना
(C) लगातार
(D) प्रयास
93. ‘करम’ का मानक आधुनिक रूप है :
(A) कर्म
(B) कारण
(C) भाग्य
(D) कला
94. प्रेम–अयनि श्री राधिक, प्रेम बरन नँदनंद
प्रेम – बाटिका के दोऊ, माली-मालिन- द्वंद्व ” में कौन-सा रस है ?
(A) शृंगार रस
(B) करूण रस
(C) हास्य रस
(D) शांत रस
95. “धूल–भरा मैला-सा आँचल
गंगा-यमुना में आँसू-जल‘ में गंगा-यमुना’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) विरोधाभास
(B) रुपक
(C) अनुप्रास
(D) उपमा
96. पारिभाषिक एवं तकनीकी शब्द वे है :
(A) जो किसी विशेष ज्ञान के क्षेत्र में निश्चित अर्थ में प्रयुक्त होते हैं ।
(B) जिनके अर्थों के सदर्भ के अनुसार परिवर्तन हो जाता है ।
(C) जो किसी भाषा से सम्बन्धित नहीं है ।
(D) इनमें से कोई नहीं ।
97. ‘ड्राइवर, जरा दूसरे चक्कों को भी देख लो और पंप ले जाकर हवा भर दो’ कौन-सा वाक्य है ?
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) उपवाक्य
98. काव्य गुण के प्रकार हैं :
(A) नीरस
(B) सरस
(C) भय
(D) माधुर्य
99. वाच्य के कितने भेद हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
100. ‘बातों की जलेबी छानना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) गप–शप में आनंद लेना
(B) जलेबी छानना सीखना
(C) डींगे हाँकना
(D) सपना देखना
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply