10. खेमा
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. बाल मजदूरी पर आधारित कहानी कौन है ?
(A) खेमा
(B) ठेस
(C) अशोक का शस्त्र त्याग
(D) बालगोबिन भगत
2. ‘मुक्ताकाशी होटल’ के मालिक का नाम था–
(A) कसाई
(B) कसारा
(C) कासरा
(D) कसगर
3. “ठीक है, पर कसारा को उसके रुपये लौटाने पड़ेंगे” किसने कहा
(A) खेमा के पिता ने
(B) लेखक ने
(C) राहगीर ने
(D) ग्राहक ने
4. ‘नियति’ का अर्थ होता है–
(A) नियम
(B) खजाना
(C) भाग्य
(D) नकारना
5. किस कारण खेमा की पिटाई की गई ?
(A) टेबुल न साफ होने पर
(B) बरतन न साफ होने पर
(C) चाय न पहुँचाने पर
(D) इनमें से कोई नहीं
6. खेमा के पिता ने भरण–पोषण के दायित्व से मुक्त होने के लिए अपने कितने बेटों को बेच दिया?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) एक
7. ‘खेमा’ शीर्षक कहानी के केन्द्र में है—
(A) बाल–विवाह
(B) बेमेल विवाह
(C) बाल मजदूरी
(D) विधवा विवाह
8. खेमा कितने वर्ष का दिखता था?
(A) सात–आठ वर्ष का
(B) नौ–दस वर्ष का
(C) आठ–नौ वर्ष का
(D) दस–ग्यारह वर्ष का
9. ‘मुक्ताकाशी’ होटल का मालिक था–
(A) कसारा
(B) फकीरा
(C) दिलबहादुर
(D) रामलाल
10. ग्राहकों को चाय कौन देता था?
(A) कसारा
(B) खेमा
(C) अध्यापक
(D) लेखक
11. ‘मुक्ताकाशी’ होटल के छींका में कितने गिलास रखे हुए हैं?
(A) दो–चार
(B) पाँच–छह
(C) सात–आठ
(D) आठ–दस
12. ‘खेमा’ की लम्बाई क्या थी?
(A) लगभग साढ़े तीन फुट
(B) लगभग साढ़े पाँच फुट
(C) लगभग छह फुट
(D) लगभग साढ़े चार फुट
13. कसारा से बात करने के कितने घंटे बाद खेमा लेखक के पास पहुँचा था ?
(A) एक घंटे बाद
(B) दो घंटे बाद
(C) आधे घंटे बाद
(D) छह घंटे बाद
14. ‘मुक्ताकाशी’ होटल का मालिक अपने काम को हल्का करने के लिए गाँव से किसे लाया ?
(A) रमेश को
(B) खेमा को
(C) राजू को
(D) पिन्टू क
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply