12. जननायक कर्पूरी ठाकुर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. जयप्रकाश नारायण द्वारा गठित “आजाद दस्ता” के सक्रिय सदस्य कौन थे?
(A) गोकुल ठाकुर
(B) जननायक कर्पूरी ठाकुर
(C) रामदुलारी देवी
(D) फुलेसरी देवी
2. गिरफ्तारी के बाद कर्पूरी ठाकुर को किस जेल में डाला गया ?
(A) पटना जेल में
(B) आरा जेल में
(C) दरभंगा जेल में
(D) बक्सर जेल में
3. लिफ्ट के ऊपर कहाँ लिखा था– “Only for Officers’?
(A) मॉल में
(C) देवालय में
(B) अस्पताल में
(D) सचिवालय में
4. श्री कर्पूरी ठाकुर का जन्म समस्तीपुर के किस गाँव में हुआ था ?
(A) पिपरा
(B) पीताम्बरा
(C) पितौझिया
(D) पिपराही
5. पहली बार कर्पूरी ठाकुर कब गिरफ्तार कर लिए गए?
(A) 28 अक्टूबर, 1943
(B) 20 सितम्बर, 1941
(C) 23 अक्टूबर, 1943
(D) 30 अक्टूबर, 1941
6. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहला आम चुनाव ……… ई. में हुआ।
(A) 1951
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1954
7. कर्पूरी ठाकुर बिहार के मुख्यमंत्री कितनी बार बने ?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार
8. कर्पूरी ठाकुर ने आई० ए० की परीक्षा पास की ……….
(A) 1938 ई. में
(B) 1939 ई. में
(C) 1941 ई. में
(D) 1942 ई. मे
9. प्रतीक्षा का अर्थ है–
(A) संभव
(B) शब्द
(C) इच्छा
(D) इंतजार
10. कर्पूरी ठाकुर पहली बार किस जेल में गए?
(A) पटना जेल
(B) बेउर जेल
(C) दरभंगा जेल
(D) गया जेल
11. कर्पूरी ठाकुर का जब गाँव की पाठशाला में दाखिला कराया गया था तब उनकी उम्र क्या थी?
(A) 3 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 5 वर्ष
12. कर्पूरी ठाकुर बिहार के उपमुख्यमंत्री कब बने?
(A) 1965 ई.
(B) 1970 ई.
(C) 1967 ई.
(D) 1952 ई.
13. कर्पूरी ठाकुर ने कॉलेज–त्याग किया सन् ………. में
(A) 1931 ई. में
(B) 1929 ई. में
(C) 1942 ई. में
(D) 1922 ई. में
14. 1952 ई. आम चुनाव में ……….. से कर्पूरी ठाकुर विजयी घोषित हुये–
(A) समस्तीपुर के ताजपुर विधानसभा
(B) मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा
(C) दरभंगा के सिंधवाड़ा विधानसभा
(D) सीतामढ़ी के सैदपुर विधानसभा
15. कर्पूरी ठाकुर का जन्म किस राज्य में हुआ?
(A) बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) बिहार
16. सन् 1967 में बिहार के उपमुख्यमंत्री बने–
(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) जगन्नाथ मिश्र
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) लालू प्रसाद
17. किसने हैजा पीड़ित व्यक्ति को अपने कंधे पर उठाया और करीव पाँच किमी. पैदल चलकर उसे अस्पताल पहुँचाया?
(A) जगन्नाथ मिश्र ने
(B) भोला पासवान शास्त्री ने
(C) कर्पूरी ठाकुर ने
(D) श्रीकृष्ण सिन्हा ने
18. “अभी भारतमाता परतंत्रता की पीड़ा से कराह रही है और मैं विद्याभ्यास के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखूँ ?”–यह कथन किसका है?
(A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर का
(B) शिवपूजन सहाय का
(C) जननायक कर्पूरी ठाकुर का
(D) रामचन्द्र शुक्ल का
19. ‘मयस्सर’ शब्द का अर्थ क्या है?
(A) उपलब्ध
(B) दिक्कत
(C) परेशानी
(D) उलझन
20. कर्पूरी ठाकुर को विपक्ष के नेता पद से कब हटाया गया?
(A) 10 अगस्त 1982 ई. को
(B) 5 अगस्त 1980 ई. को
(C) 12 अगस्त 1987 ई. को
(D) 4 अगस्त 1986 ई. को
21. कर्पूरी ठाकुर ने दरभंगा में कुव्यवस्था के खिलाफ किसे संगठित करना शुरू किया?
(A) कैदियों को
(B) जनता को
(C) पुलिस को
(D) नेता को
22. कर्पूरी ठाकुर का निधन कैसे हुआ ?
(A) हृदयाघात के कारण
(B) क्षय रोग से
(C) पीलिया से
(D) इनमें से किसी से नही
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply