1. मंगलम् पाठ के रचनाकार कौन हैं?
(A) माघ
(B) कालिदास
(C) भास:
(D) वेदव्यास
2. सत्य का मुख किस पात्र से ढका है?
(A) स्वर्ण
(B) शस्त्र
(C) शास्त्र
(D) विद्या
3. भारत के उत्तर में कौन प्रहरी की तरह विराजमान है ?
(A) गंगा
(B) हिमालय
(C) सागर
(D) मंत्री
4. किसकी महिमा सर्वत्र गायी जाती है?
(A) श्रीलंका
(B) भूटान
(C) भारत
(D) बांग्लादेश
5. बिना बुलाए कौन आता है?
(A) सज्जन
(B) दुर्जन
(C) मूर्ख
(D) इनमें से कोई नहीं
6. क्षमा किससे मारता है?
(A) अक्रोध
(B) असत्य
(C) क्रोध
(D) मित्र
7. मंदाकिनी नदी किसके तालाब के समान दिखाई पड़ रहा है?
(A) इन्द्र
(B) विष्णु
(C) कुबेर
(D) शिव
8. कालिदास ने किस नदी का वर्णन किया है?
(A) बूढ़ी गंगा
(B) मन्दाकिनी
(C) यमुना
(D) कावेरी
9. अलस शाला में आग लगने पर भी कितने लोग नहीं भागे?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) चार
(D) छः
10. आग को गिरते हुए देखकर कौन आलसियों को बाहर निकाला ?
(A) मंत्री
(B) राजा
(C) प्रथम पुरुष
(D) नियोगी पुरुष
11. ‘अलस कथा’ पाठ के रचयिता कौन हैं?
(A) विद्यापति
(B) महात्मा विदुर
(C) कृष्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
12. कर्मवीर कथा में किस पुरुष की वर्णन है ?
(A) राजा
(B) मंत्री
(C) दलित
(D) शिक्षक
13. भीखनटोला से कितनी दूर पर प्राथमिक विद्यालय था?
(A) दो मीटर
(B) 2 किलोमीटर
(C) एक कोस
(D) 4 कोस
14. बाघ हाथ फैलाकर क्या दिखाता है?
(A) कंगन
(B) रुपया
(C) कलम
(D) धन
15. पथिक कहाँ फँस गया?
(A) सरोवर में
(B) नदी में
(C) कुआँ में
(D) कीचड़ में
16. कर्णस्य दानवीरता पाठ के रचनाकार कौन हैं?
(A) भास
(B) चन्द्रगुप्त
(C) कर्ण
(D) व्यास
17. कुंतीपुत्र कौन है?
(A) कर्ण
(B) भीष्म
(C) दुर्योधन
(D) कृष्ण
18. व्याकरण के रचनाकार कौन हैं?
(A) चाणक्य
(B) पाणिनि
(C) कालिदास
(D) भास
19. वराहमिहिर द्वारा रचित कौन-सा ग्रन्थ है ?
(A) आचार संहिता
(B) विचार संहिता
(C) बृहत्संहिता
(D) मंत्रसंहिता
20. पटना के उत्तर दिशा में कौन-सी नंदी है?
(A) गंगा
(B) कोशी
(C) पुनपुन
(D) सोन
21. मेगास्थनीज पटना किसके समय में आया था ?
(A) अशोक के समय में
(B) मुगलवंश काल में
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में
(D) अंग्रेजों के समय में
22. गुरुगोविंद सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) पटना
(B) वैशाली
(C) नालंदा
(D) गया
23. वर्तमान काल की संस्कृत लेखिका कौन हैं ?
(A) गङ्गा देवी
(B) सुलभा
(C) मिथिलेश कुमारी मिश्र.
(D) विजयाङ्का
24. ‘अच्युत राय’ कहाँ के राजा थे?
(A) काशी के
(B) दरभंगा के
(C) चित्तौड़गढ़ के
(D) विजयनगर के
25. अंतिम शिक्षा संस्कार का नाम क्या है ?
(A) उपनयनम्
(B) समावर्त्तनम्
(C) अक्षरारभ्यः
(D) वेदारम्भः
26. चरित्र का निर्माण किससे होता है?
(A) संस्कारों से
(B) वैर–भावना से
(C) अशांति से
(D) इनमें से कोई नहीं
27. स्वामी दयानन्द का बचपन का क्या नाम था?
(A) मूलशंकर
(B) दयानन्द
(C) विवेक
(D) राम
28. एक देश दूसरे देश को क्या देखकर जलता है ?
(A) अपकर्ष
(B) उत्कर्ष
(C) आकर्ष
(D) परापकर्ष
29. विधानचन्द्र राय कौन थे?
(A) समाजसुधारक
(B) अभिनेता
(C) नेता
(D) बंगाल का मुख्यमंत्री, डॉक्टर
30. ‘अप्’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द होगा ?
(A) अपमान:
(B) अवमानना
(C) अविलंब
(D) आकार:
31. ‘अभि’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बना है ?
(A) अभीमान
(B) अभियोग:
(C) आभार:
(D) अभी
32. सम्बन्ध कारक में कौन-सी विभक्ति होती है?
(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) पंचमी
(D) षष्ठी
33. ‘रामः पित्रा सह विद्यालयं गच्छति ।’ यहाँ ‘पित्रा में कौन-सी विभक्ति है?
(A) चतुर्थी
(B) पंचमी
(C) तृतीया
(D) द्वितीया
34. ‘अनुच्छेदं, का संधि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) अनु + छेदं
(B) अनुत् + छेदं
(C) अनुद + छेदं
(D) अनु + शेद
35. ‘सत् + चरित्र: ‘ संधि क्या होगा?
(A) सच्चरित्र:
(B) सत्चरित्रः
(C) सचरित्र:
(D) चरित्रः
36. ‘टवर्ग’ का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) दन्त
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) मूर्द्धा
37. ‘कर्मणि वीरः’ का समस्त पद कौन है?
(A) कर्मवीर :
(B) कर्मण : वीर:
(C) कर्मणेवीर:
(D) कर्मणावीर :
38. ‘महानगरम्’ में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) द्विगु
39. ‘तस्मिन्’ में कौन सी विभक्ति है ?
(A) सप्तमी
(B) द्वितीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी
40. ‘नदी’ में कौन–सी विभक्ति है?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) चतुर्थी
41. ‘विभेतु’ किस लकार का रूप है ?
(A) लङ्
(B) विधिलिङ
(C) लोट्
(D) लिट्
42. ‘द्रक्ष्यति’ का मूल धातु क्या है?
(A) पश्य
(B) दृश्य
(C) पश
(D) दृश्
43. ‘गम् + यत्’ के योग से कौन शब्द बनेगा ?
(A) गायम्
(B) गाम्यम्
(C) गेयम
(D) गम्यम्
44. सेव् + शानच्’ के मेल से क्या बनेगा?
(A) सेवान:
(B) सेवक:
(C) सेवा
(D) सेवमान
45. देव + त्व से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) देवता
(B) देवत्वम्
(C) दावत्वम्
(D) देवम्
46. ‘शिव + अण्’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) शैव
(B) शिव
(C) शिवा
(D) शिवानी
47. ‘इन्द्राणी’ में कौन-सा स्त्री-प्रत्यय है?
(A) ङीप्
(B) ङीष्
(C) ङीन्
(D) नी
48. ‘नेतृ + ङीप्’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) नेतार:
(B) नेतरी
(C) नेता
(D) नेत्री
49. ‘पवित्र + टाप्’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) पवित्रा
(B) पवित्रम्
(C) पवित्र:
(D) पवित्राणि
50. ‘नमस्करोति’ का विच्छेद क्या होगा ?
(A) नमः + करोति
(B) नमष् + करोति
(C) नम + करोति
(D) करोति
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply