Bihar Board Class 7 Hindi दानी पेड़ (Daanee Ped Class 7th Hindi Solutions) Text Book Questions and Answers
4. दानी पेड़
(शेल स्लिवरस्टाइन)
अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर
पाठ से :
प्रश्न 1. पेड़ से सब कुछ लेने के बाद भी आदमी खुश क्यों नहीं था ?
उत्तर – पेड़ से सब कुछ लेने के बाद भी आदमी खुश इसलिए नहीं था, क्योंकि बुढ़ापे के कारण उसके दाँत गिर गए थे, उसकी शारीरिक शक्ति क्षीण हो चुकी थी वह अपने जीवन से ऊब चुका था और आराम से बैठने तथा सुस्ताने के लिए जगह का अभाव था । अर्थात् संतोष के अभाव के कारण वह खुश नहीं था ।
प्रश्न 2. अपना सब कुछ दे देने पर भी पेड़ खुश क्यों था ?
उत्तर – अपना सब कुछ दे देने पर भी पेड़ इसलिए खुश था, क्योंकि उसने दूसरों की आवश्यकता की पूर्ति की थी । उसने अपना सब कुछ परोपकार में लगा दिया था । वह इस बात पर प्रसन्नता का अनुभव कर रहा था कि उसके जीवन का लोकोपकार में उपयोग हुआ है । इसीलिए पेड़ खुश था ।
प्रश्न 3. पेड़ ने आदमी के बचपन से बुढ़ापे तक की किन-किन जरूरतों को पूरा किया ?
उत्तर – पेड़ ने आदमी के बचपन से बुढ़ापे तक की जिन-जिन जरूरतों को पूरा किया वे इस प्रकार हैं
(i) पेड़ ने अपना सारा फल देकर लड़के को बहुत-सी चीजें खरीदने जैसी जरूरत को पूरा किया ।
(ii) उसने युवक को घर बनाने के लिए अपनी शाखाएँ (डालियाँ) काट लेने को कहा । अर्थात् पेड़ की डालियों से युवक ने अपना घर बनाया ।
(iii) अधेड़ उम्र के आदमी को मछली पकड़ने के लिए पेड़ अपना तना देकर नाव जैसी जरूरत को पूरा किया ।
(iv) पेड़ ने थके हुए बूढ़े को आराम तथा सुस्ताने के लिए अपने ठूंठ पर शांति से बैठने के लिए जगह दी ।
प्रश्न 4. पेड़ को दानी क्यों कहा गया है?
उत्तर – पेड़ को दानी इसलिए कहा गया है, क्योंकि पेड़ ने अपना फल, डाली तथा तना देकर आदमी का उपकार किया। दूसरी बात पेड़ अपना फल स्वयं नहीं खाता । वह दूसरों की क्षुधा शांति के लिए फलता है। इसकी छाया में लोग विश्राम करते हैं तथा लकड़ियों का उपयोग विभिन्न कार्यों में करते हैं फिर भी पेड़ किसी से कुछ लेता नहीं है । इसीलिए पेड़ को दानी कहा गया है ।
प्रश्न 5. बड़ा होने पर लड़का दुःखी क्यों रहने लगा ?
उत्तर – बड़ा होने पर लड़का दुःखी इसलिए रहने लगा. क्योंकि उसके बचपन की स्वतंत्रता अर्थात् पेड़ पर चढ़ना, फूलों की माला बनाना, फल खाना, पेड़ के साथ लुका – छिपी खेलना तथा पेड़ की छाँव में सोना बन्द हो गया। इनके अलावे प्रमुख बात यह कि वह विभिन्न पारिवारिक दायित्वों के बोझ के कारण दुःखी रहने लगा ।
प्रश्न 6. खाली जगहों को भरिए:
(क) पेड़ छोटे लड़के को ………… था ।
(ख) वह पेड़ के साथ …………. खेलता था ।
(ग) मुझे पैसों की ……….. है ।
(घ) मैं ………… खरीदना चाहता हूँ ।
उत्तर : (क) बहुत प्यार करता, (ख) लुका-छिपी, (ग) जरूरत, (घ) बहुत-सी चीजें ।
पाठ से आगे :
प्रश्न 1. दुनिया में पेड़ों की संख्या को लगातार कम किया जा रहा है। अगर पेड़ों की संख्या इसी प्रकार कम होती जाए तो बीस वर्ष के बाद का समाज कैसा होगा ?
उत्तर – यदि पेड़ों की संख्या इसी प्रकार कम होती जाए तो बीस वर्षों के बाद का समाज विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रस्त हो जाएगा । कार्बन डाइऑक्साइड की अधिकता के कारण वातावरण इतना गर्म तथा प्रदूषित हो जाएगा कि जीवों की संख्या नहीं के बराबर रह पायेगी। ऑक्सीजन की कमी से जीवों का जीना दूभर हो जाएगा ।
प्रश्न 2. पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है ?
उत्तर – पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए उसकी कटाई पर प्रतिबंध लगाना होगा । जो पेड़ सूख जाते हैं उसके स्थान पर नया पेड़ लगाना होगा । वनों को सुरक्षा प्रदान करनी होगी ।
प्रश्न 3. दिये गये शब्दों क प्रयोग कर एक छोटी-सी कहानी लिखिए। मेढ़क, तालाब, बगुला, बच्चे, मछली, साँप।
उत्तर – एक बहुत बड़ा तालाब था । उसमें सालों भर पानी रहता था । वह तालाब विभिन्न जीवों को आवास भी प्रदान करता था । उस बड़े तालाब में मछलियाँ तो रहती ही थीं, उसमें मेढ़क भी थे । तालाब में साँप भी दिखाई देते थे, जो मेढ़क को खा जाया करते थे। उधर तालाब में बगुलों का झुंड अक्सर पानी पीने आया करता था, जिन्हें देखकर बच्चे खुश होते थे ।
Read more – Click here
YouTube Video – Click here
Leave a Reply